समाचार

आक्सीजन कांड में पुष्पा सेल्स कंपनी का मालिक मनीष भंडारी गिरफ्तार

गोरखपुर , 17 सितम्बर. ⁠⁠⁠बीआरडी मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन की कमी से 34 बच्चों की मौत के मामले में पुलिस ने आज लिक्विड आक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी पुष्पा सेल्स के मालिक मनीष भंडारी को गिरफ्तार कर लिया।

सरकार की ओर से इस मामले में चिकित्सा शिक्षा निदेशक द्वारा दर्ज कराये गए एफआईआर में मनीष भंडारी को भी अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस के अनुसार रविवार सुबह गोरखपुर में देवरिया बाईपास के पास से मनीष को पकड़ा गया। मनीष ने कल ही कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए अर्जी लगाई थी।

इसके पहले पुलिस मेडिकल कालेज के पूर्व प्राचार्य प्रो.राजीव मिश्र, उनकी पत्नी डॉ.पूर्णिमा शुक्ला, इंसेफेलाइटिस वार्ड के प्रभारी रहे डॉ.कफील, डॉ.सतीश और कॉलेज के चार पूर्व कर्मचारियों सहित कुल नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

मनीष भंडारी की गिरफ्तारी के बाद अब इस मामले में पुलिस द्वारा जल्द से जल्द  चार्जशीट दाखिल करने की उम्मीद है.