जनपद

आग से दलित का घर और बेटी की शादी के लिए कर्ज लिया 40 हजार रुपया जल कर खाक

कुशीनगर , 5 मार्च। कसया थानाक्षेत्र के बेलवापलकधारी सिंह में आग लगने से आज एक दलित का रिहायशी घर जलकर राख हो गया जिसमे बेटी की शादी के लिये समूह से लिए गए 40 हजार रू. नकदी, कपडे, गहने, अनाज आदि भी जल कर खाक हो गया।

रविवार की दोपहर 12 बजे  रामनक्षत्र पुत्र बृक्षा प्रसाद के बने  कच्चे मकान मे आग लग गयी। पछूआ हवा के तेज झोके के चलते आग ने पूरे मकान के 8 कमरों के छप्पर को आगोश मे ले लिया। आग को देख ग्रामीण मौके पर जुट गए और कडी मशक्कत कर आग पर काबू पाने मेँ सफल हुए। अग्निशमन दस्ते से बार बार मोबाइल से सम्पर्क किया गया लेकिन सम्पर्क नहीं हो पाया तो एसओ कसया को सूचना दी गयी। अग्नि शमन दस्ता तब पहुंचा जब ग्रामीणो ने आग बुझा दिया गया था। तहसील प्रशासन के जिस भी जिम्मेदार से सम्पर्क की कोशिश किया गया उसका मोबाइल स्विच आफ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने आग की घटना का जायजा लिया। आग आगे न बढे एक बगलगीर बेचू का छप्पर लोगों ने उजाड़ दिया। उसकी पत्नी कबूतरी देवी ने रोते हुए बताया कि बेटी की शादी की तैयारी के लिए बंधन बैंक से समूह के माध्यम से चालीस हजार नकद ली थी लेकिन अब कैसे होगी सयानी बेटी की शादी। पीडित ने बताया कि आवास के लिए वह हमेशा अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देता आ रहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उसे बताया गया कि सूची मेँ नाम नहीं है।⁠⁠⁠⁠

Related posts