साहित्य - संस्कृति

आसिम गोंडवी की शायरी किताब ‘ लब कुशा’ का विमोचन

गोरखपुर, 10 अगस्त। अदबी और समाजी तंजीम ‘अदबी लहरें’ की ओर से सिटी के वजीराबाद कॉलोनी स्थित फुलवारी मैरेज हॉल में आज आयोजित एक कार्यक्रम में मशहूर शायर और अदीब आसिम गोंडवी की ताजा तरीन शायरी किताब ‘ लब कुशा’ का विमोचन हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्पेशल ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट मोहम्मद अली नसीम ने और संचालन हाफिज नसरुद्दीन ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत तिलावते कलाम पाक से हुई. इस मौके पर अपनी बातें रखते हुए चीफ गेस्ट डॉ. अजीज अहमद ने कहा कि आसिम गोंडवी की शख्सियत और शायरी तहसीन के लायक है. अदबी लहरें के जनरल सेक्रेटरी आसिम रऊफ ने कहा कि मुझे आसिम साहब की शख्सियत और फन ने काफी मुतासिर किया है. इस दौरान मुजफ्फरउल्लाह खान, अब्दुल्लाह चौधरी, महेश अश्क ने अपनी बातें रखीं. अध्यक्षता करते हुए मोहम्मद अली नसीम ने कहा कि आसिम साहब को मैं बहुत करीब से जानता हूं, इनकी जिंदगी सादा लेकिन पुर वकार है. वह उर्दू अदब की खिदमत में मसरूफ हैं. इसके बाद शेयरी नशिस्त हुई, जिसकी सदारत जालिब नुमानी ने की. इस मौके पर मोहम्मद इफराहीम, डॉ. ताहिर अली, डॉ. रफीउल्लाह बेग, काजी मोहम्मद इब्राहीम, डॉ. शबाना सरवर, कमरूज्जमां अंसारी, डॉ. इनामुलहक, डॉ. साजिद हुसैन आदि मौजूद रहे।

Related posts