समाचार

इंजीनियरों से वार्ता विफल, कटान रोकने की मांग को लेकर धरना जारी

पडरौना (कुशीनगर ), 3 जून। नारायणी नदी की कटान से तमकुही के ए.पी तटबन्ध को बचाने के लिए तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करने की मांग को लेकर कांग्रेस विधायक अजय कुमार लल्लू की अगुवाई में चल रहा बेमियादी सत्याग्रह लगातार तीसरे दिन जारी रहा। आज मौके पर पहुंचे बाढ़ खण्ड के अधिशासी अभियंता बी पी सिंह , अवर अभियंता रमेश यादव , सहायक अभियंता बी पी सिंह से आंदोलनकारियों की वार्ता विफल  हो गई।
धरना दे रहे विधायक और ग्रामीणों ने कहा कि जब तक काम शुरू नही होगा तब तक धरना जारी रहेगा।

index 36

नारायणी नदी इस समय विरवटकोन्हवलिया (8.620कि.मी से 9.06कि.मी तक), बाघाचौर (9.06 कि.मी से 10.518 कि.मी तक), जंगलीपट्टी (1 कि.मी से 1.48 कि.मी तक), अहिरौलीदान (14.2कि.मी से 14.7 कि.मी तक) और पिपराघाट (1.3कि.मी से 2.3 कि.मी तक) तटबंध को काट रही है। मानसून से पहले कार्य कराकर बँधे व आस-पास के गाँवों की हज़ारों जनता के जीवन को बचाने की माँग को लेकर तमकुही के विधायक अजय कुमार लल्लू एक जून से विरवट कोन्हवलिया में बँधे पर धरना दे रहे हैं।

अजय कुमार

आज तीसरे दिन धरना सभा को संबोधित करते हुए विजुलमती देवी ने कहा कि हम सब लोगो ने ठान लिया है की जबतक बंधे का बचाव कार्य नही होता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। बांकखास के प्रधान शम्भू यादव ने कहा कि यदि तटबंध का बचाव कार्य शुरू नही हुआ तो यह आंदोलन आमरण अनशन में बदल जाएगा।

धरने पर बबुन्दर निषाद ( ग्राम प्रधान बीरवट) ,विद्यासागर सिंह प्रधान पिपराघाट,अनिल पटेल विधानसभा अध्यक्ष ,बच्चा सिंह पूर्ब प्रधान,आनंद सिंह,बलिदास महाराज , संजय कुशवाहा ब्लॉक अध्यक्ष, बृजनंदन , प्रेमचंद यादव जिला पंचायत सदस्य, वकील गुप्ता, फ़तेह आलम, मंसूर अली, उमेश पटेल, रमेश निषाद, मुन्ना कुशवाहा, सुनील निषाद, बबलू भारती, इस्लाम अंसारी, मंजूर अली, मदीन हाशमी, काली यादव, प्रदीप निषाद, गौतम सिंह, शिवजी सिंह, अवधेश कुशवाहा, गौरव जायसवाल, राजीव तिवारी, पुष्पेंद्र पांडेय, ओमप्रकाश पटेल,शर्मा यादव, डॉ जे बी सिंह, लालबाबू ,प्रभु यादव, शिवपूजन निषाद आदि भी माइजूद रहे।

Related posts