जनपद

कच्चे मार्ग का खड़ंजा कराने को लेकर दो पक्षों में जमकर चले ईंट -पत्थर

कुबेरस्थान (कुशीनगर ), 29 अक्टूबर। क्षेत्र के गाँव जंगल पचरुखिया के फकिरहवाँ मुसहर टोली में शुक्रवार की सुबह दस बजे कच्चे मार्ग का खड़ंजा कराने को लेकर दो पक्ष आमने -सामने हो गये। कहासुनी के दौरान दोनों पक्षों में जमकर ईंट -पत्थर चले जिसमें दोनों पक्षों से डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस को भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस बल का प्रयोग करना पड़ा तथा आँसू गैस छोड़ने पड़े।

शुक्रवार को जंगल पचरुखिया के फकिरहवाँ मुसहर टोली में सेमरा निवासी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनोज सिंह जिला पंचायत से स्वीकृत मार्ग के खड़ंजा के लिए तीन ट्रैक्टर ट्रालियों पर ईंट लदवाकर मजदूरों के साथ मौके पर पहुँचे। यह देख ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमाकान्त प्रसाद के समर्थक भड़क गये और सड़क के खड़ंजा कार्य का विरोध करने लगे। प्रधान प्रतिनिधि समर्थकों का कहना था कि हमारे मौजे में ग्राम सभा निधि को छोड़कर अन्य निधि से कार्य नहीं कराया जाएगा। इसी बात को लेकर जिला पंचायत प्रतिनिधि के समर्थक और ग्रामीण आपस में भिड़ गये और दोनों के तरफ से ईंट -पत्थर चलने लगे। घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष कुबेरस्थान अनिल कुमार दुबे मय फोर्स मौके पर पहुँचे जहाँ स्थिति बेकाबू देखते हुए पुलिस को स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए हल्का पुलिस बल का प्रयोग करना पड़ा तथा आँसू गैस छोड़ना पड़ा। जिसके कुछ देर बाद पुलिस भीड़ पर नियंत्रण पा सकी। घटना में एक पक्ष से महंथ, लाखी, गायत्री, मोहन, जवाहिर, धर्मा, मन्दी, सुब्बा, सुनैना, कमलावती, ज्ञान्ती, तपिया, फुलवा आदि व दूसरे पक्ष से हीरा, नरेश, पूरन सहित दोनों पक्षों से लगभग डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये। उक्त गाँव के निवासी मोहन प्रसाद एवं जवाहिर का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा फायरिंग भी की गई। दूसरे पक्ष के मनोज सिंह का कहना है कि किसी तरफ से कोई फायरिंग नहीं हुई है। बल्कि पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिये आँसू गैस जरूर छोड़ा।

Related posts