जनपद

कठुआ व उन्नाव गैंग रेप कांड के खिलाफ युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च

गोरखपुर। जम्मू के कठुआ में आठ वर्षीय बालिका के गैंग रेप व हत्या और उन्नाव गैंग रेप पीड़िता के दोषियों के लिए सख्त सजा की मांग करते हुए मुस्तफा कमेटी खूनीपुर के बैनर तले युवाओं ने शुक्रवार शाम को टॉउनहाल गांधी प्रतिमा से कैंडल मार्च निकाला और कठुआ की आसिफ़ा व उन्नाव रेप पीड़िता के पिता को श्रद्धांजलि दी। युवाओं के हाथों में इंसाफ की गुहार का पोस्टर था।

कमेटी के मो. शुएब मलिक ने कहा कि महिलाओं पर बढ़ती हिंसा और रेप के विरोध में समाज के सजग, जागरुक और संवेदनशील नागरिक के तौर पर हम लोग सड़कों पर आए है और यह बताना चाहते है कि हम एक जिम्मेदार नागरिक और स्त्रियों का सम्मान करने वाले समाज से है। कठुआ गैंग रेप व हत्या और उन्नाव गैंग रेप व पीड़िता के पिता की हत्या से पूरी इंसानियत शर्मसार हुई है। सरकार को चाहिए कि दोषियों को जल्द से जल्द सरेआम फांसी दी जाएं। ताकि इस तरह का कुकृत्य दूसरा न करने पाए।

IMG-20180413-WA0022

कैंडल मार्च में मो. आमिर लारी, अज्जू, शीबू आलम, कुतुबुद्दीन खां, तनवीर, मो. फरहान, शहजादे, मो. सलमान, मो. इमरान, मो. नसीम, नवाज लारी, ताहिर, जीशान, अनस, शान आदि मौजूद रहे।

Related posts