समाचार

कांग्रेस विधायक की चेतावनी -बचाव कार्य का यही हाल रहा तो एपी तटबंध को टूटने से नहीं बचाया जा सकेगा

पडरौना, 5 जून. कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लूने नारायणी नदी के तट पर बने एपी तटबंध पर बचाव कार्य धीरे होने पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने 4 जून को मौके पर जाकर बचाव कार्य की वास्तविक स्थिति देखी और अफसरों से कहा कि यदु बचाव कार्य की यही हालत रही तो तटबंध को टूटने से नहीं बचाया जा सकेगा.

एपी तटबंध 3

कांग्रेस विधायक ने कहा कि तमकुही के एपी तटबन्ध पर बचाव कार्य धीरे होने की वजह से ग्रामीणों की ज़िंदगी खतरे में है. नदी के पानी का स्तर काफ़ी ऊपर आने से ग्रामीण भयभीत हैं.

 

एपी तटबंध 2

उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को बुलाकर किए जा रहे बचाव कार्य की वास्तविकता दिखाया. साथ ही साथ उच्चाधिकारियों से फोन पर बात कर तेजी से बचाव कार्य प्रारम्भ कराने को कहा जिससे बँधे को कटान से बचाकर आस-पास के गाँवों को बचाया जा सके.

Related posts