समाचार

खड्डा में पटरी से उतरी मालगाड़ी, दो घंटे तक ठप रहा ट्रेनों का संचलन

–सिसवा रेलवे स्टेशन पर घण्टों परेशान हुये यात्री

सिसवा बाजार ( महराजगंज), 9 अगस्त।मंगलवार को गोरखपुर -नरकटियागंज रेल मार्ग पर खड्डा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने से दो घण्टे तक ट्रेनों का आवागमन ठप् रहा। इससे सिसवा रेलवे स्टेशन पर यात्री अपने गंतव्य को जाने के लिए काफी परेशान रहे। दो घण्टे के पश्चात ट्रेनों का संचालन प्रारम्भ किया गया।
मंगलवार को खड्डा रेलवे स्टेशन पर नरकटियागंज की तरफ से आ मालगाड़ी दोपहर में करीब 12 बजे ब्रेकर के ट्रैक पर चले जाने के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसके चलते कई डिब्बे पटरी को क्षतिग्रस्त करते हुये नीचे उतर गयी। घटना के बाद इस रेल मार्ग पर ट्रेनों को बिहार में तथा सिसवा में रोक दिया गया। 15274 डाउन सत्याग्रह एक्सप्रेस को सिसवा में , 19040 अवध एक्सप्रेस को पनियहवा में, 15273 अप सत्याग्रह एक्सप्रेस को बगहा में और 55207 सवारी गाड़ी को वाल्मीकिनगर स्टेशन पर रोक दिया गया। ट्रेनों का संचालन बाधित होने के चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्रियों ने स्टेशन मास्टर के कक्ष को घेर लिया। किन्तु यात्रियों को रेल कर्मचारियों द्वारा संतोषजनक जवाब न दिये जाने के चलते यात्री काफी परेशान दिखे। दो घण्टे के बाद ट्रेनों का आवाजाही शुरू हो सकी।

Related posts