जनपद

गोरखपुर के डॉ दानिश होंगे रियो पैरा ओलम्पिक में भारतीय एथलीट टीम के फिजियोथेरपिस्ट

गोरखपुर , 28 अगस्त।  आगामी 7 सितंबर से 18  सितंबर तक रियो में होने वाले पैरा ओलम्पिक में गोरखपुर के फिजियोथेरपिस्ट डॉ मो दानिश को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के तरफ से 31 अगस्त को रियो भेजा जा रहा है। डॉ दानिश पर पैरा खिलाड़ियों के फिजियोथेरपी की पूरी जिम्मेदारी होगी।

डॉ दानिश का कहना है कि वह  पैरा खिलाड़ियों को  बेहतर से बेहतर फिजियोथेरपी देने की कोशिश करेंगे जिससे खिलाड़ी अपना शानदार प्रदर्शन कर सकें। रियो पैरा ओलम्पिक जाने से पहले डॉ दानिश यूरोप के क्रोएशिया में वर्ल्ड पैरा.शूटिंग चैम्पियनशिप और साउथ एशियन गेम्स गुवाहाटी 2016 में भी अपनी बेहतर सेवाए दे चुकें है।