समाचार

गोरखपुर महोत्सव में हर चौराहे की सजावट लेकिन अम्बेडकर चौराहा नजरअंदाज, छात्रों ने चंदा कर सजाया

गोरखपुर, 13 जनवरी. गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रों ने गोरखपुर महोत्सव में अम्बेडकर चौराहा की सजावट न किये जाने पर आक्रोश प्रकट किया और प्रतिरोध में चंदा एकत्र  कर अम्बेडकर चौराहे का गोलम्बर व डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को बिजली के झालरों से सजाया.

ambedkar chauraha 2

गोविवि के छात्र भास्कर चौधरी, सत्येन्द्र भारतीय, पवन कुमार, हरीलाल,  राहुल चंद्रा , राधेश्याम ने कहा कि गोरखपुर महोत्सव में हर चौराहे को को लाइट के जरिए शानदार तरीके से सजाया गया है लेकिन अम्बेडकर चौराहा की कोई सजावट नहीं की गई है. ऐसा जानबूझकर किया गया है. महोत्सव में इस चौराहे की उपेक्षा क्यों की गई समझ से परे है। इस चौराहे के करीब ही सिविल कोर्ट, कमिश्नरी कार्यालय, विकास भवन, बस स्टेशन, कचहरी आदि है। ऐसे में प्रशासन का कृत्य जानबूझकर किया लगता है।

Related posts