गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव 2018समाचार

गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव : गैर भाजपा दलों में एकता के आसार नहीं

गोरखपुर, 14 फ़रवरी । गोरखपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव का बिगुल तो बज गया, लेकिन अभी तक गैर भाजपा दलों (सपा, कांग्रेस, बसपा व अन्य) में कोई एकता नजर नहीं आयी। उम्मीद तो यह कि जा रही थी कि सभी गैर भाजपा दल एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे लेकिन फिलहाल ऐसा दिखता नजर नहीं आ रहा है। सपा निश्चित तौर पर उम्मीदवार उतारेगी और अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी। अब यह फैसला अन्य दलों को करना है कि वह सपा उम्मीदवार को समर्थन करती है कि नहीं।

रविवार को जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी ने चुनाव लड़ने के लिए पांच लोगों का नाम हाईकमान को भेज दिया है। वहीं लखनऊ में उलेमा सम्मेलन में पीस व निषाद दल ने अपना संयुक्त  उम्मीदवार खड़ा करने का निर्णय लिया है। बसपा के चुनाव लड़ने की संभावना नहीं है लेकिन समर्थन पर असमंजस बरकरार है। कुल मिलाकर भाजपा के मुकाबले में गैर भाजपा दल में एकजुटता का अभाव नजर आ रहा है, जो भाजपा के जीत की राह को आसान करेगा।

Related posts