समाचार

गोरखपुर लोक सभा उप चुनाव मे सभी बूथों पर ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीन लगेगी

गोरखपुर, 4 जनवरी। गोरखपुर लोक सभा उप चुनाव मे सभी बूथों पर ईवीएम के साथ वी वी पैट मशीन लगाया जाएगा। इस चुनाव में कुल 2900 ईवीएम का प्रयोग होगा। इतनी संख्या में ही वी वी पैट मशीन लगायी जायेगी जो हैदराबाद से आ रही है।

प्रभारी जिलाधिकारी/सीडीओअनुज सिंह ने आज चुनाव सम्बन्धी बैठक में बताया कि उन्होंने निर्देश दिया कि सभी मशीनो की जांच पूरी करा ले। इसके लिये 21 इन्जीनियर तैनात किये गये हैं। अभियन्ता ने बताया कि 432 बैलेट यूनिट तथा कन्ट्रोल यूनिट की जांच पूरी कर ली गयी है। उन्होने निर्देश दिया कि जाँच पूरी करने के बाद मशीनों को आनलाइन अपलोड कराये. अभी तक 36 मशीनों को अपलोड किया गया है. यह कार्य 6 जनवरी तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
उन्होने सभी सम्बन्धित उपजिलाधिकारियो को निर्देश दिया कि सभी बूथों पर आवश्यक सुविधाओं की जाच कराकर रिपोर्ट दे दे। जहा कमी हों तो उसे विभाग से ठीक कराया जायेगा. साथ ही सेक्टर,जोन का चिन्हांकन ,रूटचार्ट,कम्युनिकेशन प्लान देे दे। मतदेय स्थल का एसडीएम/तहसीलदार स्वयं सत्यापन करके रिपोर्ट दें.
उन्होंने उन्होने मनोरंजन अधिकारी को निर्देश दिया कि पर्याप्त संख्या मे डिजीटल कैमरा, सीसीटीवी कैमरा तथा वीडियो कैमरा की उपलब्धता सुनिश्चित कराये। उन्होने अन्य प्रभारी अधिकारियों को तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया है. बैठक  का संचालन उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम प्रशासन प्रभुनाथ ने किया इसमे सीआरओ बलराम सिंह, मुख्य कोषाधिकारी केएनडी द्विवेदी,उप निदेशक बचत विजय नाथ मिश्र, रेखा गाडिया, विवेक श्रीवास्तव,राहुल पान्डेय एंव प्रभारी अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Related posts