जनपद

गोरखपुर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ का चुनाव 4 अगस्त को

गोरखपुर , 27 जुलाई. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ का चुनाव 4 अगस्त को होगा. नामांकन से लेकर मतदान और मतगणना तक का कार्य उसी दिन सम्पन्न होगा.

चुनाव अधिकारी प्रो श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी ने बताया कि 4 अगस्त को प्रातः 11.30 से 12.30 बजे तक नामांकन, अपराह्न 12.30 से 1 बजे तक नाम वापसी होगी. अपराह्न 1.30 से 4.30 बजे तक मतदान होगा और
सायं 4.45 बजे से  मतगणना शुरू होगी. परिणाम की घोषणा उसी दिन घोषित कर दी जाएगी.

संघ के चुनाव में 145 मतदाता भाग लेंगे और अध्यक्ष. दो उपाध्यक्ष. मंत्री, कोषाध्यक्ष और सयुंक्त मंत्री का चुनाव करेंगे.

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अध्यक्ष पद पर प्रो कमलेश कुमार, प्रो विनोद कुमार सिंह, उमेश नाथ त्रिपाठी, उपाध्यक्ष पद पर प्रो चंद्रशेखर, प्रो शोभा गौड़, प्रो मालविका और प्रो विजय शंकर चुनाव लड़ेंगे. कोषाध्यक्ष पद पर डॉ नरेंद्र कुमार राना और संयुक्त मंत्री पद पर डॉ विजय चहल के चुनाव लड़ने की चर्चा है.

Related posts