समाचार

चंदन और झरही नदी उफनाई. झरही नदी का तटबंध दो स्थानों पर टूटा

-ठूठीबारी-निचलौल मार्ग पर बह रहा तीन फीट पानी
महराजगंज, 4 अगस्त । नेपाल में हो रही भारी बारिश की वजह से झरही व चंदन नदी उफना गई है. इन दोनों नदियों की चपेट में ठूठीबारी के आस-पास का करीब एक दर्जन गाँवों में बाढ़ आ गई है. झरही उर्फ़ प्यासी नदी पर बन तटबंध दो स्थानों पर टूट गया है.
नेपाल से आए पानी की दबाव से झरही नदी पर बने तटबंध राजाबारी की तरफ दो स्थानों पर 10-10 मीटर टूट कर बहुत गया। वहीं झरही नदी से ही धरमौली गाँव के काली मंदिर के पास भी 20 मीटर बांध बह गया ।

झरही नदी

टूटे तटबंध को बांधने का प्रयास ग्रामीण शुक्रवार को सवेरे से ही करते रहे मगर कामयाबी नहीं मिल पाई। तटबंध टूटने से ठूठीबारी कस्बे के कालीगंज, दलित बस्ती, राजाबारी, रमजीता,पजारफोरवां, भरवलिया,नौनिया, बसंतपुर,कटखोरआदि गाँव में पानी घुस गया है।
चंदन नदी के ओवरफ्लो होने से बैरिअहवा, सोबड़ा,तुर्कवलिया सहित अन्य गाँव भी प्रभावित हुए हैं। ठूठीबारी -निचलौल मार्ग पर करीब 2 किमी तक तीन फीट पानी बह रहा है। गाँव के बाबूनंदन, जवाहर,हीरा, ओमप्रकाश का पुराना मकान भी ढह गया। पानी की तबाही को देखते हुए ठूठीबारी कोतवाल मौके पर अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों के  साथ मौजूद हैं ।

Related posts