-अंडे और नींबू के जूस का फेसपैक बनाकर चेहरे पर लगाएं।
-खीरे का फेसपैक बनाकर चेहरे पर लगाएं।
-पपीता और शहद का फेसपैक बनाकर चेहरे पर लगाएं।
-सेब का फेसपैक फेसपैक बनाकर चेहरे पर लगाएं।
-इसके अलावा आप कच्चे दूध से चेहरा साफ करने और फेस पैक में शहद और संतरे का रस मिलाकर लगाने से त्वचा में निखार आता है और झुर्रियां दूर होती हैं।
-नीम, पुदीना, तुलसी की पत्ती का पाउडर और मेथी पाउडर एंटीसेप्टिक का काम करता है। शहद में मलाई और नीबू का रस मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कर चेहरे व आंखों के नीचे लगाएं। इससे आंखों के नीचे का कालापन दूर होकर झुर्रियां समाप्त होती है।
Leave a Comment