समाचारसाहित्य - संस्कृति

डॉ रजीउर्रहमान और डा. दरख्शां ताजवर को बिहार उर्दू अकादमी सम्मान

गोरखपुर , 30 जुन. गोरखपुर विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग के अध्यक्ष डॉ रजीउर्रहमान और उर्दू साहित्यकार डा. दरख्शां ताजवर को बिहार उर्दू अकादमी सम्मान के लिए चुना गया है.

dr darkhstan tajwar
डॉ दरख्शां ताज़वर

अकादमी द्वारा जारी वर्ष 2015 के पुरस्कारों की सूची में डॉ रहमान को उनकी किताब ‘ देहली में तारीखी ड्रामा निगारी:तहक़ीक़ ओ तज़्ज़िया’ के लिए सर्वोच्च पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. उन्हें 21 हज़ार रुपये की राशि तथा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा.

गोरखपुर से ताल्लुक रखने वाली उर्दू साहित्यकार डॉ दरख्शां ताज़वर को भी उनकी किताब ‘ 1857 में अवैध का महाज़ मआसिर उर्दू मखाज़ की रोशनी में’ के लिए 10 हज़ार के अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

 

Related posts