जनपद

दो पक्षों में जमकर चले ईंट- पत्थर, सीओ के वाहन चालक का सिर फटा

गोरखपुर, 10 फरवरी। बड़हलगंज क्षेत्र के कोड़ारी गाँव मे बकाये पैसे की माँग को लेकर दो पक्षों में में जमकर मारपीट हुई। ईंट -पत्थर भी चले जिसमें  सीओ गोला के वाहन चालक रविशंकर यादव का सर फट गया। पथराव में सीओ सहित आधा दर्जन पुलिस कर्मी चोटिल हो गये।
शुक्रवार के दिन मे ग्यारह बजे बड़हलगंज क्षेत्र के कोड़ारी गाँव निवासी अशोक सिंह के किराने की दुकान पर गाँव के ही दलित श्याम सुंदर  का पुत्र रवि सामान लेने पहुँचा। दुकान पर अशोक सिंह के छोटे भाई संजीव सिंह बैठे थे। उन्होंने रवि से पिछले बकाया पैसे की माँग की। इसी बात को लेकर बाद विवाद शुरू हो गया जिसमें दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गये। कुछ देर बाद जमकर मारपीट होने लगी। मारपीट में अशोक सिंह व संजीव सिंह का सर फट गया। दोनों भाई घायल हो गये।जब यह घटना हो रही थी उसी समय सीओ गोला केशव सिंह यादव कोड़ारी गाँव मे बूथ का निरीक्षण करने पहुँचे।घटना की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस के साथ सीओ गोला घटना स्थल पर पहुँच कर घायलों को सामुदायिक स्वां केन्द्र बड़हलगंज पर भेजवाया जहां गंभीर अवस्था मे संजीव सिंह को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।पुलिस घटना की जानकारी ले ही रही थी कि एक पक्ष सैकड़ों महिलाओं, पुरुषों ,बच्चों ने रामजानकी मार्ग को जाम कर दिया ।जाम हटवाने पहुँची पुलिस पर जामकर्ताओ से ईट पत्थर चलाना शुरू कर दिया। ईंट लगने से सीओ गोला के वाहन चालक रविशंकर यादव का सर फट गया वही पत्थर बाजी मे सीओ सहित आधा दर्जन पुलिस कर्मी घायल हो गए।

Related posts