जनपद

नहरों में पानी नहीं, कैसे होगी धान की रोपाई व गन्ने की सिंचाई, कांग्रेस विधायक ने दिया ज्ञापन

पडरौना (कुशीनगर), 7 जुलाई। तमकुहीराज के कांग्रेस विधायक अजय कुमार लल्लू ने रोपाई और गन्ने की सिंचाई के वक्त नहरों में पानी नहीं होने का सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में धान की रोपाई के साथ -साथ जब गन्ने की फसल के लिए पानी की सख्त आवश्यकता है,ऐसे में सैकड़ों गाँवों के किसानों की फसलों में पानी नहीं पहुँचने से किसान परेशान हैं।

 विधायक श्री अजय कुमार लल्लू ने किसानों के साथ अपर जिलाधिकारी से मिले व उन्हें चाप शाखा से जुड़े हरपुर माइनर,पिपरा माइनर,चोकवा राजवाड़ा से निकलने वाली करमहा माइनर,बदराइन माइनर,नीर माइनर व बरई माइनर से सैकड़ों गाँवों में किसानों के खेतों की सिंचाई हेतु नहरों में पानी नहीं दिए जाने के सन्दर्भ में ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द नहरों में पानी पहुँचाया जाए जिससे किसान अपनी फसलों की सिंचाई का कार्य सुचारू रूप से कर सकें।

Related posts