राज्य

पहाडों पर भारी बारिश से उफनाई नारायणी, जल स्तर डेढ़ लाख क्यूसेक के पार

महराजगंज, 11 जुलाई. पहाडों पर लगातार हो रही भारी बारिश के चलते नेपाल से निकलने वाली ज्यादातर नदी-नालों के जल स्तर में लगातार वृद्धि होने से सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों में बाढ का खौफ सताने लगा है।

नेपाल की प्रमुख नदियों से एक नारायणी गंडक नदी का जलस्तर भी मंगलवार की रात से ही लगातार उफान पर है.  सोमवार की शाम नारायणी का जलस्तर डेढ़ लाख के पार पहुंच गया। इसे देखते हुये सिचाई खंड दो महराजगंज को अलर्ट कर दिया गया है।
बिहार स्थित बाल्मीकि नगर बैराज कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम 6 बजे नदी का जलस्तर 1 लाख 50 हजार दो सौ क्यूसेक रहा जबकि शाम चार बजे 1 लाख 44 हजार 600 क्यूसेक रहा।नारायणी के बढते जलस्तर को देख बैराज के दर्जन भर फाटक को उठा दिया गया है इसके साथ ही बाढ बचाव व सुरक्षा को लेकर जिले के सिचाई खंड दो को भी अलर्ट कर दिया गया है।

Related posts