जनपद

पाद प्रक्षालन कर प्रभु यीशु मसीह को किया याद

गोरखपुर। गुड फ्राइडे की पूर्व संध्या पर बृहस्पतिवार के शाम यीशु मसीह के अंतिम फसह (भोज) में महानगर के सभी गिरजाघरों में पाद प्रक्षालन मिस्सा बलिदान प्रार्थना सभाएं आयोजित की गईं और प्रभु यीशु मसीह के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में मसीही विश्वासियों ने शामिल होकर प्रभु यीशु मसीह के प्रति अपनी आस्था व श्रद्धा निवेदित किया तथा अपने पापों का पश्चाताप किया क्राइस्ट चर्च के प्रेस विटर इंचार्ज डी आर लाल ने 2018 वर्ष पूर्व यीशु मसीह द्वारा दर्शाई गई परंपरा का अनुसरण किया। रेव्ह डी आर लाल ने सभी पुरुष तथा उनकी पत्नी लीना लाल ने सभी महिला श्रद्धालुओं का पैर धुल कर दीनता और नम्रता का परिचय दिया। देहरादून से पधारे जयेश नंद ने पवित्र शास्त्र बाइबल का पाठ कर विस्तार से बताया कि प्रभु यीशु मसीह का मन बहुत व्याकुल था। वह गतसमनी बाग में दुआ करने गए। उन्हें अंतिम सफर का आभास हो गया था। उन्होंने अपने चेलों का पैर धो कर फसह (भोज) पर दुआ कर रोटी तोड़ कर दी और कहा यह मेरी देह है जो तुम्हारे एवं सारे जाति के लिए है। यह मेरा रक्त है जो पूरे मानव जाति के पापों की क्षमा एवं उद्धार के लिए बहाया।

सेट जॉन चर्च बशारतपुर ,सेंट थॉमस चर्च धर्मपुर, सेंट एंड्रयूज रेलवे कॉलोनी कौवा बाग सेंट मार्क चर्च  पादरी बाजार, एच् ई एम खजांची चौक, फुल गॉस्पल चर्च मोती पोखरा ,मसीही कलीसिया चर्चखरैया पोखरा, सेंट एंथोनी  चर्च धर्मपुर ,सेंट जोसेफ चर्च सिविल लाइन में विशेष प्रार्थना आयोजित  की गई

Related posts