जनपदस्वास्थ्य

बच्चों की मौत पर दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई कल

लखनऊ , 17 अगस्त. एक्टिविस्ट एवं अधिवक्ता डॉ नूतन ठाकुर ने बताया कि गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में बच्चों की मौत के सम्बन्ध में इलाहाबाद हाई कोर्ट के लखनऊ बेंच में दायर जनहित याचिका की सुनवाई 18 अगस्त को जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस दया शंकर तिवारी की बेंच के सामने होगी.

उन्होंने कहा कि याचिका में कहा गया है कि राज्य सरकार तथा उसके अंगों द्वारा लगातार मीडिया में आ रही ऑक्सीजन की कमी से मौत होने की खबर को नाकारा जा रहा है, जिससे ऐसा सन्देश गया है कि वे कुछ छिपाना चाहते हैं और कतिपय लोगों का बचाव किया जा रहा है.

नूतन ठाकुर ने कहा कि लोगों में यह धारणा है कि मुख्य सचिव के नेतृत्व वाला जाँच दल सरकार के पूर्व के रुख का ही समर्थन करेगा, अतः याचिका में न्यायिक जाँच की प्रार्थना की गयी है ताकि सभी तथ्य सामने आ सकें और कोई दोषी व्यक्ति बच न सके. याचिका में सरकार को ऐसे निर्देश देने के लिए भी प्रार्थना की गयी है जिससे गोरखपुर जैसा हादसा दुबारा न हो सके.

मेडिकल कॉलेज के डॉ कफील खान द्वारा निजी प्रैक्टिस करने की बात सामने आने पर याचिका में हाई कोर्ट द्वारा पूर्व में सरकारी डॉक्टरों के निजी प्रैक्टिस पर प्रतिबन्ध लगाये जाने के आदेश का भी पूर्ण पालन कराये जाने की प्रार्थना की गयी है.

Related posts