समाचार

बीआरडी मेडिकल कालेज में पांच निर्माण कार्यों के शेष 3.20 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति मिली

50 सीटेड मैरिड छात्रावास व 100 सीटेड गर्ल्स पीजी छात्रावास के निर्माण तथा जनरल वार्ड, कार्डियोलाजी विभाग व गैस्ट्रोइंट्रोलाजी विभाग के जीर्णोद्धार कार्य में खर्च होगी रकम
गोरखपुर, 26 जनवरी। बीआरडी मेडिकल कालेज में दो छात्रावासों, कार्डियोलाजी विभाग में प्राइवेट वार्ड, जनरल वार्ड और  गैस्ट्रोइंट्रोलाजी विभाग के जीर्णोद्धार व रिनोवेशन कार्य के लिए शेष 3.20 करोड़ रूपए जल्द मिल जाएंगे। प्रदेश सरकार ने 24 जनवरी को इन पांच प्रोजेक्ट के लिए 3.20 करोड़ रूपए की वित्तीय स्वीकृति दे दी है।
बीआरडी मेडिकल कालेज में 50 सीटेड मैरिड छात्रावास का निर्माण हो रहा है। इसकी लागत 8 करोड़ 56 लाख 35हजार है। इसके लिए 17 दिसम्बर 2014 को 181.63 लाख, 16 सितम्बर 2015 को 246.54 लाख और 10 फरवरी 2017 को 385.36 लाख यानि कुल 813.53 लाख रूपए जारी किए गए। प्रदेश सरकार ने शेष 42.82 लाख रूपए की भी वित्तीय स्वीकृति दे दी है।
इसी तरह 17 नवम्बर 2014 को 8 करोड़ 85 लाख 81 हजार रूपए की लागत से 100 सीटेड गर्ल्स पीजी छात्रावास के निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई थी। उसी तारीख को 187.88 लाख रूपए जारी किए गए। बाद में 30 अक्टूबर 2015 को 255.02 लाख रूपए और 31 जनवरी को 308.39 लाख रूपए जारी किए गए। इस तरह इस निर्माण कार्य के लिए 751.29 लाख रूपए दिए जा चुके थे। शेष एक करोड़ 34 लाख 51 हजार रूपए 24 जनवरी 2018 को दिए जाने की वित्तीय स्वीकृति दे दी गई है।
इसी प्रकार कालेज के जनरल वार्ड के जीर्णोद्वार व रिनोवेशन के लिए 64.30 लाख, कार्डियोलाजी विभाग के 6 प्राइवेट वार्ड के जीर्णोद्धार व रिनोवेशन के लिए 23.73 लाख व गैस्ट्रोइंट्रोलाजी विभाग के जीर्णोद्धार व रिनोवेशन के लिए 55.40 लाख रूपए जारी किए जाएंगे। इन तीनों कार्यों के लिए पूर्व में क्रमशः 42.86, 15.81 लाख व 36.92 लाख रूपए दिए गए थे।

Related posts