समाचार

बीआरडी मेडिकल कालेज में 8 दिन में 110 बच्चों की मौत

गोरखपुर, 10 सितम्बर। बीआरडी मेडिकल कालेज में 8 सितम्बर को 24 घंटे में 21 बच्चों की मौत हो गई। इसमें 13 नवजात शिशु थे जबकि 8 इंसेफेलाइटिस व अन्य रोगों से ग्रस्त बच्चे थे। एक सितम्बर से आठ सितम्बर तक मेडिकल कालेज में 110 बच्चों की मौत हो चुकी है।
सूचना विभाग ने बीआरडी मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा.पीके सिंह के हवाले से नौ सितम्बर को जारी प्रेस विज्ञप्ति में सिर्फ इंसेफेलाइटिस से बच्चों की मौत की सूचना दी है। एनआईसीयू और पीआईसीयू में बच्चों की भर्ती की सूचना तो दी गई है लेकिन मौत के बारे में कुछ नहीं बताया गया है जबकि पहले इसके बारे में जानकारी दी जाती थी।

Date NICU PICU Total
1-9-17 10 03 13
2-9-17 06 04 10
3-9-17 11 04 15
4-9-17 04 06 10
5-9-17 10 06 16
6-9-17 09 04 13
7-9-17 10 02 12
8-9-17 13 08 21
Total 73 37 110

मेडिकल कालेज के सूत्रों ने बताया कि 8 सितम्बर को रात 12 से 12 बजे के बीच एनआईसीयू में 13 और पीआईसीयू में 8 बच्चों की मौत हो गई। पीआईसीयू में इंसेफेलाइटिस के तीन बच्चों की भी मौत हुई है। इसके साथ एक सितम्बर से 8 सितम्बर तक 110 बच्चों की मौत हो चुकी है।
सूचना विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि वर्तमान में बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज में इंसेफेलाइटिस के 125 मरीज भर्ती है। नौ सितम्बर  को इलाज हेतु एईएस के 18 नये मरीज भर्ती हुए है। इस दौरान इंसेफेलाइटिस के 14 बच्चे स्वस्थ्य होकर अपने घरों को भी गए। बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज में गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, बस्ती, मऊ, देवरिया, सिद्धार्थनगर बलिया से लेकर पश्चिमी चंपारण, सीवान तक के मरीज आते है।

Related posts