यूपी विधानसभा चुनाव 2017

भाजपा और बागी प्रत्याशी के बीच झगड़ा और बढ़ा , भाजपा प्रत्याशी की पुत्री व दामाद पर केस दर्ज

कुशीनगर, 18 फरवरी। तमकुहीराज के कुशीनगर से बीजेपी प्रत्याशी जगदीश मिश्र उर्फ बाल्टी बाबा और भाजपा से बगावत कर चुनाव लड़ रहे पूर्व विध्यक नंदकिशोर मिश्र के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। कुछ दिन पूर्व दोनों के समर्थको के बीच मारपीट का मामले ने गंभीर रुख अख़्तियार कर लिया है।

भाजपा के बागी प्रत्याशी नन्द किशोर मिश्र
भाजपा के बागी प्रत्याशी नन्द किशोर मिश्र

भाजपा प्रत्याशी की पुत्री व दामाद सहित दो दर्जन लोगो पर अब छेड़छाड़, दलित  उत्पीड़न,  बलवा व मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। इन लोगो पर भाजपा के बागी उम्मीदवार एवं पूर्व विधायक विधायक नंदकिशोर मिश्र के घर पर चढ वोट मांगने के बहाने मारपीट करने के दौरान आसपास के घरों की दलित महिलाओं से मारपीट करने का आरोप लगाया गया है।

भाजपा प्रत्याशी जगदीश मिश्र
भाजपा प्रत्याशी जगदीश मिश्र

इसके पहले पूर्व विधायक नन्द किशोर मिश्र के भाई व अन्य पर भाजपा प्रत्याशी जगदीश मिश्रा की पुत्री व उनके सहयोगियों के खिलाफ मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

Related posts