जनपद

मदरसे का बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड मिला नौशीन खानम को

 

तालीम अजीम दौलत है बांटने से बढ़ती है – तहव्वर हुसैन
-मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया दीवान बाजार व मदरसा जियाउल उलूम पुराना गोरखपुर में पुरस्कार एव परीक्षाफल वितरण समारोह

गोरखपुर। तालीम एक ऐसी अजीम दौलत है जिसे आप जितना खर्च करगेें उतनी ही बढ़ती जायेगी। तालीम हमारे समाज के लिए बेहद जरुरी है तालीम से ही इंसान का तरक्की होती है। तालीम से ही एक सभ्य समाज का निर्माण होता है और एक सभ्य समाज से ही बेहतर मुल्क का निर्माण होता है। यह छोटे नन्हे- मुन्ने बच्चेे हमारे मुल्क की धरोहर है और इन्हें संवारने का काम शिक्षकों को पूरी ईमानदारी व जिम्मेदारी से करना है।
यह बातें हाजी सैयद तहव्वर हुसैन ने बुधवार को मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया इमामबाड़ा दीवान बाजार के पुरस्कार एवं परीक्षाफल वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कहीं। इसके पूर्व समारोह का आगाज तिलावत-ए-कलाम पाक से हुआ। इसके बाद साहिल ने नात-ए-पाक पेश की। समारोह की अध्यक्षता हाजी शमसुल इस्लाम व संचालन मोहम्मद आजम ने किया। समारोह के अन्तर्गत अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया।

IMG-20180329-WA0013

इस मौके पर मोहम्मद इदरीस, नवेद आलम ने तालीम के महत्व पर रौशनी डाली। मदरसे का बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड फाॅर 2018 कक्षा – 7 की नौशीन खानम को दिया गया। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में फरहीन फातिमा, मुजफ्फर हुसैन, मसूद रजा, मो. रेहान, सादिया खातून, आयशा खातून, मो. हफीज, मो. उस्मान, चांदनी, शिफा बानो, खालिद बशर, एजाज अहमद, शीरी बानो, रहनुमा खातून, खुशनुमा परवीन, अली शान, मो. सेराजुद्दीन छात्र प्रमुख रहे।

IMG-20180329-WA0016
मदरसे के प्रधानाचार्य हाफिज नजरे आलम कादरी ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर शीरी तबस्सुम, राना इकबाल, अम्बरीन फातिमा, गौसिया सुम्बुल, शबाना बेगम, मुफ्ती अख्तर हुसैन, हाफिज रेयाज अहमद, निसार अहमद, मो. कासिम, मो. अनीस, नवेद आलम, मो. सरफुद्दीन, मो. नसीम खान, मो. इदरीस, अनीसुल हसन, अबू अहमद, सलाहुद्दीन, हाशिम अली, मो. हाशिम, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
इसी क्रम में मदरसा जियाउल उलूम पुराना गोरखपुर गोरखनाथ में बुधवार को वार्षिक परीक्षाफल का वितरण किया गया। कक्षा 1-8 तक के करीब 354 छात्र-छात्राओं में प्रधानाचार्य मौलाना नूरुज्जमा मिस्बाही ने परीक्षाफल बांटा। इस दौरान हाफिज मो. शम्सुद्दीन, हाफिज मो. सज्जाद अली, हाफिज नजरुल हसन, हाफिज गुलाम मुस्तफा, हाफिज अबुजर नियाजी, अंजुम नदीम, शादाबुल, मुस्लिम अहमद, हाफिज मुजफ्फर हुसैन आदि मौजूद रहे।

Related posts