जनपद

मुख्यमंत्री दो दिन के दौरे पर आज गोरखपुर में

गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 अप्रैल को 1.30 बजे से  कोआपरेटिव इंटर कालेज पिपराइच में  इंसेफेलाइटिस की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान ‘ दस्तक ‘  और स्कूल चलो कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे.

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम दोपहर 1.40 से  2.40 बजे तक का है. इसके बाद  वह विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण करेंगे व  जनसभा को सम्बोधित करने के बाद 2.45 से 3.05 तक मलिन बस्ती सुभाष नगर का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री 3.15 से 3.45 तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपराइच का निरीक्षण एंव टीकाकरण अभियान का शुभारभ्म करने के उपरान्त गोरखनाथ मन्दिर के लिये प्रस्थान करेगे।

मुख्यमत्री 3 अप्रैल को सुबह 9.40 बजे देवरिया के लिये प्रस्थान करेंगे। वह 10 से 10.30 बजे तक सीएचसी गौरी बाजार का निरीक्षण एवं आई0ई0सी वैन व नुक्कड नाटक मण्डली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करने के उपरान्त 10.40 से 11.00 बजे तक ग्राम लवकनी मे मलिन बस्ती का निरीक्षण करेंगे. वह स्कूल चलों अभियान/जेई/ए0ई0एस की रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करने के उपरान्त 11.05 से 12.05 प्राथमिक विद्यालय लवकनी मे वैक्सीनेशन बूथ का शुभारम्भ करेंगे व  जनसभा को सम्बोधित करेंगे. इसके बाद वह सन्तकबीर नगर जिला जायेंगे.

Related posts