समाचारस्वास्थ्य

मेडिकल कालेज में इंसेफेलाइटिस मरीजों के लिए पुनर्वास केंद्र बनेगा

सितंबर के प्रथम सप्ताह में होगा शिलान्यास -योगी आदित्यनाथ 

गोरखपुर, 22 अगस्त। इंसेफेलाइटिस पीड़ित बच्चों के लिए मेडिकल कालेज में पांच करोड़ की लागत से पुनर्वास केंद्र की स्थापना की जायेगी। इसका शिलान्यास केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सितंबर के प्रथम सप्ताह में करेंगे।

सांसद महंत आदित्यनाथ ने  आज पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जेई को नोटिफाइड डिजीज घोषित कर दिया है। इस पर आने वाला सभी खर्च केंद्र सरकार ही वहन करेगी। मेडिकल कालेज में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा के तहत छह विभागों में सुपर स्पेशियालिटी सेवा शुरू की जा रही है।