जनपद

रामलीला मेले के पहले दिन हुआ रावण वध

जय सिंह
लेहड़ा (महराजगंज), 25 अक्टूबर। बृजमनगंज में आजादी से पूर्व लग रहे रामलीला मेला का आयोजन सोमवार को हुआ। यह मेला दो दिन का होता है पहले दिन रावण वध होता है और दूसरे दिन रात में भरत मिलाप होता है।
बृजमनगंज कस्बे में पड़ाव में मेले का आयोजन किया गया जिसने 30 फिट लम्बा रावण का पुतला बनाया गया जिसका वध श्रीराम चन्दर के हाथो हुआ और साम 6 बजे पुतला जलाया गया। इस मेले में क्षेत्र के कई ग्रामसभा के लगभग 5 हजार लोग मेल देखने आए थे।
इस मेले के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह रहे और 12 बजे मेले का उद्घटान फीता काट कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेले में आये सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं और मेला समिति के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं।

542c6772-0e69-4f41-8c15-dd5641cb1421

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र चौधरी ने पहुंच कर अपने समर्थकों के साथ मेले जायजा लिया। श्री चौधरी ने कहा कि मेले में आये सभी लोगों का मैं स्वागत करता हूं और यहाँ के पूर्व मेला कमेटी के लोगों का मैं तहे दिल से धन्यवाद व्यक्त करता हूं।
जिसमें रामलीला समिति के अध्यक्ष श्री राम कुमार, उपाध्यक्ष बबलू सिंह, कोषाध्यक्ष रूप नारायण जा, योगेन्द्र यादव राकेश जायसवाल, आशीष गणेश जायसवाल, जे पी गौड़, रवि यादव, सत्यप्रकाश बबलू चौ, काजू , सौरभ, दिलीप गुप्ता, चंदू सिंह, विनय जायसवाल, विश्राम यादव, राजू सिंह, अनिरुद्ध , मनोज सिंह, जगदेव, अनिल जायसवाल, केसव और ग्राम प्रधान अमित पासवान सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।⁠⁠⁠⁠

Related posts