समाचार

शासन ने अनुदानित मदरसों में रिक्त पदों का ब्यौरा तलब किया

सैयद फरहान अहमद

गोरखपुर, 12 जुलाई। अनुदानित मदरसा, आधुनिकीकरण से आच्छादित मदरसा व मदरसा मिनी आईटीआई की जांच के बाद शासन  ने राज्यानुदानित मदरसों में रिक्त पदों का ब्यौरा तलब किया हैं।

रजिस्ट्रार उप्र मदरसा शिक्षा परिषद् राहुल गुप्ता ने मंगलवार को उपनिदेशक/मंडलीय अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व समस्त जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को पत्र लिखकर कर कहा हैं कि अनुदानित मदरसों में रिक्त प्रधानाचार्य/शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की सूचना तत्काल भेजी जाएं। रजिस्ट्रार ने यह भी निर्देश दिए हैं कि मदरसों द्वारा उपलब्ध सूचना उच्च स्तर पर प्रेषित की जानी हैं इसलिए व्यक्तिगत ध्यान दिया जायें।

सूचना देने के लिए एक प्रारुप भी दिया गया हैं जिसमें मदरसा का नाम, पद नाम, स्वीकृत पदों की संख्या, भरे पदों की संख्या, रिक्त पदों की संख्या का विवरण मांगा गया हैं। सूचना निर्धारित प्रारुप व लौटती डाक से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया हैं।

गोरखपुर में शहर के 4 व ग्रामीण इलाके के 6 अनुदानित मदरसे हैं। गोरखपुर में उच्च आलिया (आलिम, कामिल, फाजिल) के 7 व आलिया (मुंशी, मौलवी) के 3 मदरसें हैं।

गोरखपुर-बस्ती मंडल सहित उप्र के 58 जिलों में 560 अनुदानित मदरसे हैं।

गोरखपुर के अनुदानित मदरसे

  1. मदरसा अंजुमन इस्लामियां खूनीपुर गोरखपुर
  2. मदरसा जियाउल उलूम पुराना गोरखपुर, गोरखनाथ गोरखपुर
  3. मदरसा अरबिया शमसुल उलूम सिकरीगंज गोरखपुर

       4.मदरसा अनवारुल उलूम गोला बाजार गोरखपुर

  1. मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया दीवान बाजार गोरखपुर
  2. मदरसा जामिया रजविया मेराजुल उलूम चिलमापुर गोरखपुर
  3. अंजुमन इस्लामियां उनवल गोरखपुर
  4. मदरसा जामिया रजविया गोला बाजार गोरखपुर
  5. मदरसा मिस्बाहुल उलूम असौजी बाजार गोरखपुर
  6.  मदरसा मकतब बहरुल उलूम बड़गो गोरखपुर

Related posts