समाचार

सी बी एस ई की ऑनलाइन परीक्षा में अंकित ने देश में 11वां और प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया

 सी बी एस ई द्वारा आयोजित अभिव्यक्ति की श्रृंखला की परीक्षा

सिसवा बाजार (महराजगंज), 13 अगस्त। स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिसवा खुर्द के 11वीं के छात्र अंकित शर्मा ने सी बी एस ई द्वारा आयोजित अभिव्यक्ति की श्रृंखला की परीक्षा में पूरे देश के 35 प्रतिभागियों में प्रदेश में दूसरा तो देश में 11 वां स्थान प्राप्त कर सिसवा और विद्यालय का परचम लहराया है।
23 व 24 जुलाई को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद नई दिल्ली द्वारा “बाल गंगाधर तिलक” विषयक दो दिवसीय अभिव्यक्ति की श्रृंखला की ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी। जिसमें पूरे देश से 35 प्रतिभागियों का चयन हुआ था। स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के 11वी के होनहार छात्र अंकित शर्मा ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर परीक्षा दिया था। जिसमें देश के कुल 35 प्रतिभागियों में अंकित ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि देश की सूची में अंकित को 11वां स्थान मिला है। निचलौल क्षेत्र के बरोहिया ढाला निवासी अंकित के पिता मोहन शर्मा मिठौरा ब्लाक के देऊरवा ग्रामसभा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक हैं। अंकित ने अपने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को देते हुये बताया कि गुरुजनों के सानिध्य में कड़ी मेहनत की बदौलत उसे सफलता मिली है। अंकित के इस सफलता पर विद्यालय के प्रबन्धक चन्द्रशेखर पाल तथा चैयरमैन एन बी पाल ने हर्ष व्यक्त किया है।⁠⁠⁠⁠

Related posts