जनपद

सूर्यकुंड धाम में 31 अक्टूबर को जलेगा 150 किलो का दीया 

दीये में डाला जाएगा 51 लीटर तेल

गोरखपुर,28 अक्टूबर। दीपावली के दूसरे दिन सूर्य कुंड स्थित सूर्यकुंड धाम में डेढ़ कुंतल का दीया जलाया जाएगा। इस दीये के माध्यम से चायनीज़ झालरों और रोशनी का प्रयोग ना करने के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।

यह जानकारी शुक्रवार को भजन गायक नंदू मिश्रा ने पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि श्री महालक्ष्मी पूजा नवयुवक समिति मोहन लालपुर एवं सूर्यकुंड धाम जीर्णोद्धार समिति के संयुक्त तत्वावधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी सामानों के प्रति लोगों को जागरुक करने तथा दीपावली पर चाइनीज रोशनी और झालरों का प्रयोग न करने के लिए लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से डेढ़ कुंतल का दीया सूर्य कुंड धाम में जलाया जाएगा। इस दीये में 51 लीटर तेल डाला जाएगा। उन्होंने बताया कि यह एक विश्व रिकार्ड होगा । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सदर सांसद योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे और उन्हीं के द्वारा इस दीप का प्रदर्शन किया जाएगा। नंदू मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम में भक्ति भजन और माता का जगराता भी किया जाएगा। श्री मित्र ने बताया कि इस दीप को डेढ़ कुंतल मिट्टी से सिब्बन लाल प्रजापति द्वारा बनाया जा रहा है। इसकी तैयारी महीनों से चल रही थी। इस दीप को 31 अक्टूबर को सार्वजनिक किया जाएगा । उन्होंने बताया कि महालक्ष्मी पूजा नवयुवक समिति मोहन लालपुर के अध्यक्ष उमेश चंद गुप्ता, संरक्षक डी के गुप्ता, समिति के अध्यक्ष एवं तिवारीपुर के पार्षद प्रतिनिधि श्रवण पटेल, उपाध्यक्ष अमरदीप गुप्ता, कोषाध्यक्ष विशाल गुप्ता के देखरेख में यह कार्यक्रम संपन्न होगा।⁠⁠⁠⁠

Related posts