समाचार

सोनौली में सुरक्षा एजेंसियों ने नेपाल से आ रहे काश्मीरी युवक को गिरफ्तार किया

2003 में पाकिस्तान चला गया था नासिर

माता- पिता की बीमारी की खबर के बाद लौट रहा था भारत
महाराजगंज, 14 मई। भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर भारतीय सीमा में प्रवेश करते एक युवक को सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार कर लिया। सुरक्षा एजेंसियां युवक को हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर बता रही हैं।

शनिवार को सनौली बॉर्डर पर जांच के दौरान एसएसबी जवानों ने नेपाल से भारतीय सीमा में आते एक संदिग्ध युवक को  पकड़ा।
खुफिया एजेंसियों के पूछताछ में जो बात सामने आई उसके अनुसार पकड़ा गया युवक नासिर अहमद  (32 ) 2003 में पाकिस्तान चला गया और कथित तौर पर आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन की सदस्यता लेकर आधुनिक हथियारों को चलाने के लिए प्रशिक्षण लिया। बाद में उसने पाकिस्तान के फैसलाबाद में एक युवती से विवाह रकर लिया और वहीँ रहने लगा।
नासिर भारत के जम्मू-कश्मीर के बनिहाल जिले का रहने वाला है। उसके माता-पिता रिश्तेदार आज भी मौजूद हैं । नासिर को पाकिस्तान से सूचना मिली थी कि उसके माता-पिता बीमार है। उनको देखने के लिए वह भारत आने के लिए नेपाल आया और वहां से सोनौली बार्डर के रास्ते भारतीय सीमा में ज्योंही आया उसे सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़ लिया।

Related posts