जनपद

स्काउट और गाइड का पांच दिवसीय शिविर शुरू

सिसवा बाजार (महराजगंज), 15 जून। स्थानीय चोखराज तुलस्यान विद्या मंदिर के प्रांगण में उ0 प्र0 भारत स्काउट गाइड जनपद महाराजगंज के राज्य पुरस्कार जाँच शिविर का उद्घाटन किया गया। इसमें बलिया,गोरखपुर व महराजगंज के 17 विद्यालयों के 150 स्काउट- गाइड भाग ले रहे है। शिविर का समापन 18 जून को होगा।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य ज्योतिष मणि त्रिपाठी ने स्काउट गाइड के ध्वज को फहरा कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि स्काउट गाइड का उद्देश्य मानव सेवा करना है। किसी भी आपात काल या प्राकृतिक आपदा के दौरान इससे प्रशिक्षित बच्चे मानव सेवा के लिए तन मन से जुट जाते है।

IMG-20170615-WA0007

गाइड की जिला कमिश्नर शशिकला सिंह ने कहा कि स्काउट व गाइड का प्रशिक्षण आत्म रक्षा के साथ देश प्रेम को भी बढ़ावा देता है। विशेष कर लड़कियों के आत्मबल के लिए ऐसे प्रशिक्षण आवश्यक है। इस शिविर से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले स्काउट गाइड को राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। इस अवसर पर हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, एलओसी श्री दरोगा द्विवेदी, जिला स्काउट सचिव संजय मिश्र,जिला संग़ठन कमिशनर स्काउट मदन पाण्डेय, सुरेश तिवारी , दीनदयाल,उमेश गुप्त,उदय प्रकाश मिश्र, संदीप मल्ल, राम नारायन, अभिषेक श्रीवास्तव, ओंकार आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts