जनपद

हनुमान महोत्सव में भोजपुरी कलाकारों की शानदार प्रस्तुति ने लोगों का मन मोहा

सिसवा बाजार।(महराजगंज) 22 अक्टूबर. निचलौल ब्लाक के ग्राम सभा पैकौली कला में शनिवार की रात को श्री हनुमान महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भोजपुरी फिल्म के हास्य कलाकार की मंडली स्वरांजलि लोक कला संस्कृति, थारु कला संस्कृति तथा नेपाल व यूपी के कलाकारों ने अपने मनमोहक प्रस्तुतियों से अतिथि व दर्शकों को पूरी रात झुमाया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक प्रेम सागर पटेल व ग्राम संडा खुर्द निवासी इंजीनियर कमलेश उपाध्याय व विशिष्ट अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री पंडित हरिशंकर तिवारी व शैलेंद्र शुक्ल रहे।

hanuman mahotsw 3
मुख्य अतिथि ने इस महोत्सव के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस सुदूर ग्रामीण अंचल मेंं विगत 43 वर्षों से इस हनुमान महोत्सव का आयोजन सन् 1974 से अनवरत किया जा रहा है।इसके आयोजक मण्डल द्वारा भक्ति के लिए मारुतिनंदन हनुमान को प्रथम स्थान दिया गया है।

कार्यक्रम की शुरुआत भोजपुरी कलाकार डी.आनंद ने गणेश वंदना तेरी जय हो गणेश-तेरी जय हो गणेश गाकर किया। इसके बाद पार्श्व गायिका रेनू गुप्ता ने मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा…….. व मेरी मैया शेरावाली………भक्ति भजन सुनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद थारु कला संस्कृति की कलाकार आशा साहू ने जय-जय बजरंगी नमो नमः, ज्योति शेखर ने आगामी छठ त्योहार को देखते हुए छठी माई डोली चढ़ी अइली नइहरवा हो पचरा सुनाकर पांडाल में बैठी महिलाओं को खूब झुमाया। इसके बाद महुआ चैनल की कलाकार अमृता ने ‘ मैं तो तोड़ूंगी सब लोक लाज मंदिर बीच नाचूंगी ‘ गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया।

hanuman mahotsw

भोजपुरी कलाकार संगीत आनंद ने श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में…….. व राजकेश्वर ने जन्म का साथी माता-पिता हैं कर्म का साथी कोई नही.. गीत पर लोगों को भाव विभोर कर दिया।

इसके अलावां नृत्यांगना प्रतिभा साहू, संगीता कुमारी, आशा साहू, नेहा चौहान, पवन राज व विशेष शर्मा ने भी अपने भक्ति भजनों की प्रस्तुति से स्रोताओं का मन मोह लिया।  कार्यक्रम के संरक्षक राधेश्याम पांडेय व रितेश पांडेय ने आये हुए अतिथियों का आभार प्रकट करते हये विशिष्ठ अतिथियों कलाकारों व पत्रकारों को सम्मानित किया। मंच का कुशल संचालन पूर्वांचल के ख्याति प्राप्त उदघोषक अरविंद जायसवाल सरस ने किया। इस अवसर पर महंत संकर्षण   रामानुज दास, शशिमौली मिश्रा, अवधेश चौबे, जितेंद्र बहादुर सिंह, रामप्यारे पांडेय, आलोक शर्मा,अनुराग पांडेय, राजन उपाध्याय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।