जनपद

अकीदत से मना हजरत दादा मियां का उर्स

इल्मे दीन हासिल करें : मुफ्ती अख्तर
गोरखपुर,16 अप्रैल। मोहल्ला नसीराबाद निकट राज आई हास्पिटल स्थित हजरत दादा मियां के मजार पर दादा मियां रहमतुल्लाह अलैह का उर्से पाक अकीदत के साथ मनाया गया। बाद नमाज मगरिब अकीदतमंदो ने चादर पेश की । कुल शरीफ की रस्म हुई।

इसके बाद महफिले मिलाद का प्रोग्राम हुआ। जिसमें मुफ्ती अख्तर हुसैन अजहरी ने खिताब करते हुये कहा कि अल्लाह इल्में दीन हासिल करने वालों से बेहद खुश होता है। इसलिए आपको चाहिए की इल्में दीन खुद भी हासिल करें और घर वालों को भी सिखायें।

उन्होंने कहा कि इंसानियत के हित में जितना भी तरीका और शिक्षाएं इस्लाम में दी गयी , वो दुनिया के किसी भी मजहब में नहीं मिलेगी। साजिशों से दुनिया इस्लाम को बदनाम करें मगर हकीकत तो ये है इस्लाम की शिक्षायें और इस्लाम की मोहब्बत लोगों के दिलों बसती जा  रही और लोग इस्लाम अपनाते जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि औलिया का फैज सभी पर है। औलिया की जिदंगी हमारे लिए नमूना है। उस पर अम्ल करके अल्लाह और रसूल की नजदीकी हासिल की जा सकती है।
इस मौके पर इनामुल्लाह सिद्दीकी, मोहसिन खान आदि मौजूद रहे।

Related posts