जनपद

अब सरकारी अस्पताल से रोज मिलेगी क्षय रोग की दवा

सीएचसी लक्ष्मीपुर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण
लक्ष्मीपुर ( महराजगंज),  24 सितम्बर. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मीपुर पर आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण में बतौर मुख्य अतिथि जिला क्षय रोग अधिकारी डा.पीए लारी ने कहा कि अब क्षय  रोगियों को सरकारी अस्पतालों से दवा निःशुल्क मिलेगी। इसके लिए मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा ।
श्री लारी ने कहा कि क्षय रोगियों को प्रतिदिन दवा खाने के लिए सरकार ने दवा का इंतजाम किया है। इसके लिए पहले से ही प्रयास चल रहा था जो अब पूरा हुआ है। दो अक्तूबर से दवाएं अस्पतालों पर उपलब्ध हो जाएंगी। अब तक मरीजो को सप्ताह में तीन दिन दवाएं दी जाती थी जिसके कारण बहुत से रोगी बाहर चले जाते थे मगर अब दवाएं रोज मिलेंगी ।
उन्होंने  आशाओं से कहा कि अगर किसी को एक सप्ताह से अधिक दिन से खांसी बुखार हो तो उसे तत्काल अस्पताल पर लाकर जांच कराने तथा क्षय रोग के प्रति सचेत व जागरूक रहने का सुझाव दें। प्रशिक्षण में संदीप पांडेय, राघवेन्द्र मणि त्रिपाठी, बिमलेश कुमार सहित काफी संख्या में आशाएं मौजूद रहीं ।

Related posts