समाचारसाहित्य - संस्कृति

अलख कला समूह ने नाटक ” राजा का इलाज ” का मंचन किया

गोरखपुर,16 अप्रैल । अलख कला समूह ने मुंशी प्रेमचंद पार्क में आज राजाराम चौधरी द्वारा लिखित व बेचन सिंह द्वारा निर्देशित नाटक “राजा का इलाज” का मंचन किया ।
नाटक में राजा सूरजभान सब सुख- सुविधाओं के बावजूद और अधिक सुखी होने के लालच में मानसिक रूप से बीमार हो जाता है । इलाज के लिए तमाम डाक्टर ,वैद्य आते हैं जाँच कराते हैं पर रोग का पता नहीं चलता है । अंत में एक दास द्वारा सुझाए गये उपाय कि आप सुखी व ख़ुश इंसान का कमीज़ पहन लें तो आप भला चंगा हो जाएंगे पर कोई ऐसा मानव नहीं दिखता । जो दिखा उसके पास कमीज़ ही नहीं था। आख़िरकार राजा एक मज़दूर को राज्य वैद्य और किसान को अपने राज का सारा राज -पाट सौंपकर शांति की खोज में चल पड़ता है ।
नाटक में राजा की भूमिका आशुतोष पाल ,वजीर की नितेश कुमार ,नटी की अनन्या ,डाक्टर की उत्सव पाल ,वैद्य की गंगा प्रसाद शुक्ल ,किसान की नीरज कुमार ,सिपाही की निखिल ने और बैजनाथ मिश्रा ने अपनी भूमिका निभायी।

Related posts