जनपद

अवकाश प्राप्त 28 शिक्षकों को सम्मानित किया गया

सिसवा बाज़ार (महराजगंज) 17 अक्टूबर। सोमवार को बीआरसी सिसवा में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अवकाश प्राप्त 28 शिक्षकों को शिक्षक संघ द्वारा सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह के अतिथि ब्लॉक प्रमुख सिसवा उदयप्रताप सिंह ने सिसवा ब्लाक के अवकाश प्राप्त 28 शिक्षकों को शिक्षक संघ के सहयोग से अंग वस्त्र,छाता,भागवत गीता व उपहार दे कर सम्मानित किया गया।अपने संबोधन में ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि शिक्षक एक स्वस्थ्य व स्वच्छ समाज का निर्माण करते है आदि काल से गुरु हमेशा पूजनीय रहे है। गुरु कभी अवकाश प्राप्त नही होते.  वो जीवन प्रयन्त नन्हे बच्चों के रूप में पौधों को अपनी ज्ञान रूपी खाद पानी से सींच कर एक वट बृक्ष के रूप में तैयार करते है ताकि वो जीवन के संघर्षों में सफलता पूर्वक विजय प्राप्त कर ले।

उन्होंने शेषपुर विद्यालय के शिक्षक व संकुल प्रभारी सत्यवान दुबे को उनके द्वारा विद्यालय में बेहतर शिक्षा व्यवस्था को देखते हुए इक्कीस सौ रूपए और अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।उसके बाद शिक्षक संघ के जिला मंत्री केशवमणि त्रिपाठी ने कहा कि आज शिक्षक विद्यालयों में पठन पाठन को अच्छे रूप में निर्वाहन कर के शिक्षा के स्तर को ऊँचा कर रहे है।आज उसी का देन है जो आज पूरे जिले में भारी संख्या में बच्चों की बढ़ोतरी हुई है।अवकाश प्राप्त शिक्षक अब्दुल रज़्ज़ाक ने शिक्षकों के विदाई को लेकर मार्मिक काब्य रचना प्रस्तुत कर सबकी आँखे नम कर दी।कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष हाजी मुहम्मद यासीन,खण्ड शिक्षक अधिकारी धर्मेंद्र पाल,जितेंद्र सिंह,अनिल चौरसिया,सह-समन्यवयक अरुण सिंह,राजेश कुमार,आदि ने भी संबोधित किया।अंत में संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सत्येंद्र मिश्र ने आगन्तुको का आभार व्यक्त करते हुए शिक्षकों को ईमानदारी से अपने कर्तव्यों के निर्वाहन की नसीहत दी।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक व उदघोषक अरविन्द कुमार सरस ने की।कार्यक्रम वे अंत में शिक्षक लाल विहारी ने मैजिक शो को प्रस्तुत कर अतिथियों का खूब मनोरंजन किया।

इस अवसर पर सुरेंद्र पांडे, ग्राम प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष नागेन्द्र मल्ल, अजय पांडे, पूनम प्रभा सोनी, सुजाता यादव, पूनम शर्मा, सीमा मद्धेशिया, अंशु अग्रवाल, श्रीराम शाही, मो0 आसिफ, कृष्ण कुमार,फैज अहमद, प्रकाश कुमार, राघवेंद्र पांडे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।