समाचार

आपराधिक अवमानना के केस में हाईकोर्ट में हाजिर हुए अमनमणि, 26 जुलाई को पक्ष रखने का आदेश

गोरखपुर, 7 जुलाई। आपराधिक अवमानना के केस में पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमन मणि त्रिपाठी 6 जुलाई को हाईकोर्ट में पेश हुए। अदालत ने उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए 26 जुलाई को समय दिया है।
अमन मणि पर नौतनवा के दुर्गा आयल मिल पर कब्जे के मामले की सुनवाई के दौरान पक्षकार साजिद को 26 मई को कोर्ट रूम में धमकी देने की शिकायत पर हाईकोर्ट ने आपराधिक अवमानना वाद शुरू करते हुए 6 जुलाई को पेश होने का आदेश दिया था। आदेश का पालन करते हुए वह हाजिर हुए। अदालत ने उन्हें 26 जुलाई को अपना पक्ष प्रस्तुत करने का आदेश दिया। दुर्गा आयल मिल को पूर्व मंत्री के कब्जे से खाली कराने के मामले में कल सुनवाई नहीं हो सकी। अगली तारीख पर इस मामले में सुनवाई होगी। इस मामले में पक्षकार साजिद का कहना है कि उन्हें हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक महराजगंज जिला प्रशासन ने दुर्गा आयल मिल के पूरे परिसर पर कब्जा नहीं दिलाया है और पूर्व मंत्री अभी भी आधे से अधिक हिस्से पर काबिज हैं।

Related posts