जनपद

इंद्रदेव को मनाने के लिए ठेले पर 4 घंटे तक एक पैर पर खड़ा रहा

महराजगंज, 28 जून. क्षेत्र में धान की नर्सरी रोपनी के लिए तैयार हो गई है। ऐसे में वर्षा न होने से किसान परेशान है। इंद्र देव को मनाने के लिए लोग तरह तरह की जुगत में लगे है। पूजा पाठ भी शुरू हो गई है। लेहड़ा बाजार में एक ठेला चालक ने बारिश की मनौती लेकर घण्टों एक पैर पर खड़ा होकर ४ घंटे तक हठ योग किया।
बता दे कि फुलमनहा ग्राम सभा के अनूपपुर के रहने वाला रामकेवल एक छोटा किसान होने के साथ साथ ठेला चालक है। निजी संसाधनो द्वारा कुछ किसान धान की रोपाई शुरू कर दिए है। लेकिन बारिश न होने से छोटे किसान आर्थिक व्यवस्था के कारण रोपाई नही कर पा रहे ऐसे में इंद्रदेव को बारिश हेतु मनाने के लिए राम केवल ने लेहड़ा बाजार के मुख़्य सड़क पर अपना ठेला लगाकर उस पर एक पैर के बल 4 घंटे तक खड़ा होकर हठ योग किया।