समाचारस्वास्थ्य

इन्सेफेलाइटिस का हमला शुरू हो गया तो मनाने जा रहे हैं जागरूकता सप्ताह

गोरखपुर , 11 जुलाई। हर वर्ष कि तरह इस बार भी स्वास्थ्य विभाग इन्सेफेलाइटिस के रोकथाम की तैयारी देर से शुरू कर रहा है। बारिश होने के साठा ही इस बीमारी का हमला तेज हो जाने के बाद जापानी इंसेफलाइटिस (जेई)और एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम (एइएस) से बचाव की जानकारी देने के लिए जिले का स्वास्थ्य विभाग जागरूकता अभियान शुरू कर रहा है। शासन कि गाइड लिने है कि इन्सेफेलाइटिस के बचाव और जागरूकता का कार्यक्रम जून तक पूरा कर लेना चाहिए लेकिन जुलाई में इसकी शुरुआत हो रही है।

 गोरखपुर  के सीएमओ डॉक्टर रविंद्र कुमार ने आज एक प्रेस वार्ता में बताया कि जन जागरूकता सप्ताह शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हालांकि हमने इस बीमारी पर रोकथाम के लिए प्रत्येक ब्लाको में इंसेफेलाइटिस ट्रीटमेंट सेंटर (ईटीसी) साथपित किया है। हर पीएचसी पर दो बेड और सीएचसी पर छह बेड इन्सेफेलाइटिस के लिए आरक्षित कर दिया है जहां इस रोग के मरीजों को देखने के लिए चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ की 24 घंटे अनिवार्यता कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जन जागरुकता सप्ताह के कार्यक्रम में हम प्रतिदिन प्रत्येक ब्लॉक में चौपाल लगाकर आम जन सहयोग मांगेंगे। इसके लिए पहले से ही क्षेत्रो में तैनात आशा बहुओ और ए एनएम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियो को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। जनजागरूकता सप्ताह में ही आगामी 14 जुलाई से हम जनपद के सभी स्कूलो के बच्चों के माध्यम से रैली निकाली जाएगी। इसके अतिरिक्त इस रोग के मरीजो को लाने के लिए अब शासन से विशेष आदेश के तहत सीजन में 102 और 108 नम्बर की एम्बुलेंस सेवाएं भी ली जा सकेंगी।

Related posts