जनपद

कब्रिस्तान पर कब्जे के खिलाफ आक्रोश, डी एम कार्यालय पर प्रदर्शन

गोरखपुर,31 मई। वार्ड नं. 54 छोटेकाजीपुर इमली का पेड़ के पास मौजूद कब्रिस्तान पर अवैध कब्जे के विरोध में वहां के नागरिकों का गुस्सा चरम पर है। स्थानीय पार्षद के नेतृत्व में नागरिकों ने 31 मई को डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौंपा। मांग की कि जल्द कब्रिस्तान से अवैध कब्जा हटाया जायें। तत्काल मलबा, ईट एवं अन्य सामग्री इत्यादि को हटवाने एवं हो रहे निर्माण को रोका जाये।
पार्षद अमरनाथ यादव ने कहा कि कब्रिस्तान वक्फ में दर्ज है। इमली का पेड़ हुआ करता था। पेड़ गिरने के बाद वहीं के स्थायी निवासी उक्त भूमि पर कब्जा करने लगे। वर्तमान भूमि पर लगभग 15 हजार ईट, 40-50 फीट एरिया में मलबा एवं अलमारी, कूलर इत्यादि का सामान रखकर पूरे कब्रिस्तान की भूमि को घेर लिया गया है और इसकी आड़ में दिनों-रात बहुत तेजी से निर्माण कार्य कर रहे हैं। जिससे वहां के निवासियों में आक्रोश है।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुहम्मद वसीम, आफाक अहमद, खालिद, एसएच सलमान, मकबूल, इकबाल अहमद, मुहम्मद जाहिद खान, अफताब सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related posts