समाचार

कलक्ट्रेट अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया

हर सोमवार उपजिलाधिकारियों को जिला मुख्यालय पर सुनवाई की व्यवस्था बहाल करने की मांग की

जिलाधिकारी ने ज्ञापन लेने से मना कर दिया तो नाराज अधिवक्ताओं ने  जमकर नारेबाजी की

गोरखपुर , 9 अप्रैल. हर सोमवार को उपजिलाधिकारियों को जिला मुख्यालय स्थित अपने कोर्ट में बैठ मामलों की सुनवाई करने की मांग को लेकर कलक्ट्रेट के अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर कचहरी के सभी विभागों में तालाबंदी की. अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन देने गये अधिवक्ताओं से जब जिलाधिकारी ने ज्ञापन लेने से मना कर दिया तो वे उग्र हो गए और जमकर नारेबाजी की.

जिला अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी व महामंत्री रवींद्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने आज बहिष्कार का ऐलान किया था.

जिला अधिवक्ता संघ

जिला अधिवक्ता एसोसिएशन का कहना था कि जिला मुख्यालय पर हर सोमवार को एसडीएम बैठा करते थे लेकिन मंडलायुक्त ने यह व्यवस्था खत्म कर दी. अधिवक्ताओं की मांग है कि 45 सालों से चली आ रही व्यवस्था बहाल की जाए और प्रत्येक सोमवार को एसडीएम मुख्यालय पर बैठे और सुनवाई करें.जिलाधिकारी ने जब ज्ञापन लेने से मना कर दिया तो अधिवक्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की.

Related posts