समाचार

किसानों ने छल कर जमीन लेने का आरोप लगाया, आर-पार संघर्ष का ऐलान

लिंक रोड के चौड़ीकरण मे ली जा रही जमीन का मामला 

कुशीनगर , 8 जनवरी। कसया ब्लाक के पाण्डेय डीह से होकर मंगल पुर तक बन रहे लिंक रोड के चौड़ीकरण मे ली जा रही जमीन से प्रभावित किसानों व जनसंगठनो ने मुण्डेरा रतन पट्टी मे बैठक कर कहा कि प्रशासन छल कर उनकी जमीन हथियाने का कुचक्र रच रहा है। नियमानुसार सर्किल दर से चार गुना अधिक मुआवजा नहीं दिया गया तो आर- पार संघर्ष किया जायेगा। किसानों ने भूमि बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया।

 भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा अगर प्रशासन द्वारा किसानों को सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा नही दिया गया तो भाकियू चुप नही बैठेगी । आर पार का आन्दोलन किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। भूमि बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष गोबर्धन प्रसाद गोड ने किसानों को एकजुट संघर्ष का आह्वान करते हुए कहा कि प्रशासन के छल की नीति का कडा जबाब दिया जायेगा । विकास के नाम पर किसानों का नुकसान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा । भाकियू मण्डल प्रभारी रामाकान्त तिवारी , गलबदन यादव ,तहसील अध्यक्ष बद्री कुशवाहा ,रामाशंकर यादव , अयोध्या यादव एड. आब्दीन अंसारी  चकदेइया बावन मोर्चा संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश सिंह आदि ने कहा  कि प्रभावित किसानों के साथ कदम से कदम मिला कर संघर्ष होगा ।मालूम हो कि पाण्डेय डीह के बइरा से मंगल पुर मुख्य मार्ग तक 3.300 किमी बन रहे लिँक रोड का चौडीकरण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है । किसानों ने आरोप लगाया कि राजस्व विभाग के लोगों द्वारा हम किसानों को बिना बताए धोखे से हमारी जमीन मनमाने दर पर लेने का कार्य किया जा रहा है । प्रभावितो ने माँग किया कि पहले राजस्व विभाग मौके की नापी कर खुलासा करे कि किसकी कितनी जमीन ली जा रही है, नियमानुसार सर्किल दर का चार गुना मुआवजा दिया जाय। अध्यक्षता ग्राम प्रधान गंगेश प्रताप सिंह व संचालन भाकियू के मण्डल उपाध्यक्ष एड. उदय भान यादव ने किया । इस दौरान अनिरूद्ध सिंह ,संतोष गोँड, गिरधारी गुप्ता ,मुस्लिम अली, मनोज प्रसाद ,पारस ,बिनोद सिंह ,अनिरूद्ध सिंह ,महंगू ,हिरा सिंह ,यहातमस  सिंह ,राधेश्याम ,तारा सिंह ,बच्चा दूबे ,दिवाकर सिंह ,मुकेश सिंह ,अनु दूबे ,उपेन्द्र दूबे ,रमापति दूबे , शकुन्तला श्रीवास्तव ,सुरसती ,प्रभावति देवी ,इनारी देवी सहित भारी संख्या मे प्रभावित उपस्थित रहे ।⁠⁠⁠⁠

Related posts