जनपद

गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर दो दिन तक तौल केन्द्र बंद कराया

कुशीनगर, 4 दिसम्बर । छितौनी गन्ना समिति के क्रय केन्द्र से जुड़े गन्ना किसानों ने मनोज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में कप्तानगंज चीनी मिल द्वारा बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं किए जाने पर दो दिन तक तौल कटाई भरपूरवा बाजार टोला , पडरही क्रय केन्द्र बन्द करा दिया। चीनी मिल के सहायक जीएम के मौके पर आने और उनके आश्वासन के बाद तौल शुरु हुआ।
श्री पाण्डेय बताया कि कप्तानगंज चीनी मिल पर 3 करोड 22 लाख रुपया किसानों का बकाया है। ऐसे में बैंक से भी रुपया नही मिल रहा है। किसान इस समय खाद बीज खरीदने के लिए बेचैन है। ऐसे में हम किसान अपना गन्ना तीसरे साल भी उधार नही देगें। किसान नेता आनंद तिवारी, विनोद कुमार मिश्रा, रामानन्द चैधरी, ओमप्रकाश शर्मा, नरेन्द्र शुक्ला, राजकुमार गुप्ता, राधेश्याम भारती, दामोदर मिश्रा, सुभाष गिरी, गोरखपाल, सुभाष पाल, सुदामा गुप्ता,संजय, संजीव मिश्रा, सन्तोष मिश्रा, नागबश्ंाी पाल आदि उपस्थित थे।

Related posts