जनपद

गरीबों के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे हर्षवर्धन

-स्व.हर्षवर्धन के प्रथम पुण्यतिथि पर मरीजों में फल वितरित

महराजगंज, 4 अक्टूबर.  पूर्व सांसद स्व. हर्षवर्धन  के महराजगंज स्थित कार्यालय पर बुधवार को उनके प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर गोष्ठी आयोजित की गयी। इसके बाद जिला अस्पताल में मरीजों के बीच फल वितरित किया गया ।
गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि स्व. सिंह  आजीवन गरीबों के लिए संघर्ष करते रहे । भ्रष्टाचार के विरुद्ध बिगुल फूंकने में वे कभी पीछे नही रहे। उनके संघर्ष के तौर तरीके से अधिकारी भी दहशत में रहते थे। अगर कांग्रेस के लोग भ्रष्टाचार की लड़ाई उनसे प्रेरणा लेकर लड़ें तो वहीं सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
वक्ताओं ने कहा कि पूर्वांचल का शेर कहा जाने वाले नेता भले ही हमारे बीच में नहीं हैं , मगर वे महराजगंज जिले की जनता के दिलो-दिमाग में हमेशा रचे बसे रहेंगे।
इस अवसर पर शरद कुमार सिंह, विनोद सिंह, दीपचंद तिवारी, रिंकू चौधरी, नूर आलम, गोपाल शाही, जहीर खां,नरेंद्र पटेल, संतोष पांडेय, संतराज यादव व जग्गू सहित दर्जनों कांग्रेसियो ने अपना विचार व्यक्त किया। गोष्ठी के बाद कार्यकर्ताओं व परिजनों ने जिला अस्पताल जाकर मरीजों में फल वितरित किया ।

Related posts