जनपद

गांधी जयंती पर स्वच्छता रैली निकली, पौधरोपण किया

महराजगंज, 3 अक्तूबर. गांधी और शास्त्री जयंती पर जिले भले में स्वच्छता की अलख जगाई गई। विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए । भाजपा ने जहां मैराथन दौड़ आयोजित कर स्वच्छता पखवाड़े का समापन किया.  वन विभाग ने वन्य जीव सप्ताह के तहत पौधरोपण कराया ।

planteshan

वन्यजीव सप्ताह के दूसरे दिन वन विभाग ने जनपद न्यायाधीश के आवास परिसर में पौधरोपण कराया। पौधरोपण करने के दौरान जिला जज भोपाल सिंह ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधरोपण जरूरी है। हम अधिक से अधिक पौधरोपण कर वातावरण को संतुलित व सुरक्षित रख सकते हैं।
सोहगीबरवा के प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह ने कहा कि वन्य जीव सप्ताह के तहत वन विभाग विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगा जिसकी रूपरेखा पहले से तय है।

saf safai
कुल 25 पौधों का रोपण किया गया। इसमें पांच पौधे अशोक तथा शेष आम व अन्य फलदार व छायाकार पौधे हैं । इस अवसर पर दीवानी तथा वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।
इसी क्रम में वन विभाग ने विकास भवन परिसर में वन्य जीव संरक्षण विषयक बैनर लगा कर लोगों का विचार लिया। इस अवसर पर सीडीओ रामसिंघासन प्रेम सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपना विचार व्यक्त किया।
इसी क्रम में युवा कल्याण विभाग के जिला युवा कल्याण अधिकारी अजातशत्रु शाही के निर्देशन में युवक मंगल दल द्वारा विकास भवन परिसर में झाडू लगा कर जहां स्वच्छता का संदेश दिया गया। युवक मंगल दल द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली भी निकाली गई।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा पिछले माह से शूरू स्वच्छता पखवाड़े के समापन अवसर पर अंबेडकर नगर चिउरहा से सक्सेना चौक तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया । इस दौड़ में बतौर मुख्य अतिथि संतोष सिंह ,पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह , सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया, कृष्ण गोपाल जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष अरूण शुक्ला,अरूणेश शुक्ला, आशुतोष शुक्ला आदि मौजूद रहे ।
मैराथन दौड़ में क्रमशः  प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले धर्मजीत, अंकित वर्मा तथा अभिषेक को पुरस्कृत किया गया।

Related posts