राज्य

गोरखपुर में कांग्रेस की ‘27 साल यूपी बेहाल’ यात्रा की शुरुआत 26 अगस्त से

गुलाम नबी आजाद, शीला दीक्षित, संजय सिंह, श्रीप्रकाश जायसवाल, रीता बहुगुणा जोशी, जफर अली नकवी शामिल होंगे यात्रा में

गोरखपुर , 22 अगस्त। कांग्रेस पार्टी की ‘27 साल यूपी बेहाल’ यात्रा की शुरुआत गोरखपुर में 26 अगस्त से हो रही है। दोनों मंडलों में आयोजित होने वाली यात्राओं में समय-समय पर एआईसीसी के जनरल सेेक्रेटरी गुलाम नबी आजाद भी शामिल होंगे।

जिला कांग्रेस कमेटी गोरखपुर के अध्यक्ष डॉ. सैय्यद जमाल ने बताया कि गोरखपुर, कुशीनगर व महराजगंज में यात्रा के दौरान एआईसीसी के जनरल सेक्रेटरी गुलाम नबी आजाद, शीला दीक्षित, कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल, रीता बहुगुणा जोशी, जफ र अली नकवी, एसटी एससी सेल यूपीसीसी भगवती प्रसाद चौधरी को-आर्डिनेशन कमेटी के वाइस चेयरमैन अब्दुल मन्नान अंसारी शामिल होंगे। संतकबीरनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर व देवरिया में आयोजित आमसभाओं व कार्यकर्ताओं के साथ होने वाली बैठकों में एआईसीसी के जनरल सेक्रेटरी गुलाम नबी आजाद, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजबब्बर, चेयरमैन को-आर्डिनेशन कमेटी प्रमोद तिवारी, पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद, अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पीएल पुनिया, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजा रामपाल, राम आसरे प्रसाद, पूर्व सांसद संतोष सिंह व लाल चंद निषाद शामिल होंगे।

गोरखपुर में यात्रा की शुरुआत 26 अगस्त को होगी तथा आमसभा का आयोजन किया जाएगा। यात्रा में शामिल नेता रात्रि विश्राम भी करेंगे। इसी दिन कुशीनगर में भी आम सभा होगी। जबकि महराजगंज में कार्यकर्ता बैठक व रात्रि विश्राम निर्धारित है। 27 अगस्त को यात्रा पुन: गोरखपुर वापस पहुंचेगी। 26 अगस्त को ही संतकबीरनगर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक व रात्रि विश्राम तय किया गया है। 27 अगस्त को बस्ती में आम सभा तथा सिद्धार्थनगर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक व रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है। 27 अगस्त को गोरखपुर वापसी होगी। 30 अगस्त को देवरिया में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक व रात्रि विश्राम निर्धारित किया गया है।

Related posts