समाचार

गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव – 10 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला, चुनाव चिन्ह मिला

गोरखपुर, 24 फरवरी। लोकसभा उपचुनाव में नाम वापसी के अंतिम दिन किसी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया। इस चुनाव में 10 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमायेंगे। सपा, कांग्रेस, भाजपा के अलावा पांच निर्दल भी ताल ठोकेंगे। शुक्रवार को सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया।

सपा प्रत्याशी इं. प्रवीण कुमार निषाद की मां श्रीमती मालती देवी व भाई इं. श्रवण कुमार निषाद ने भी नाम वापस नहीं लिया। यानी दस में से तीन प्रत्याशी एक ही घर के है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्रीमती मालती व इं. श्रवण सपा प्रत्याशी इं. प्रवीण को समर्थन कर देंगे । 11 मार्च को मतदान व 14 मार्च को मतगणना होगी। कुल मतदाता 1949144 है। मतदान 2141 बूथों पर होगा।

गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए कुल 17 लोगों ने नामांकन किया था जिसमें 7 का नामांकन खारिज हो गया था।

इन्हें मिला यह चुनाव चिन्ह

 

1-इंजीनियर प्रवीन कुमार निषाद उर्फ संतोष निषाद (सपा/निषाद पार्टी/पीस पार्टी गठबंधन) — साइकिल

2-उपेंद्र दत्त शुक्ला – भाजपा — कमल का फूल

3-डा. सुरहिता करीम – कांग्रेस — हाथ का पंजा

4-गिरीश नारायण पांडेय -सर्वोदय भारत पार्टी — कैमरा

5-श्रीमती मालती देवी – निर्दल- कप प्लेट

6 -इं. श्रवण कुमार निषाद – निर्दल — गुब्बारा

7-राधेश्याम सेहरा – निर्दल — सिलाई मशी

8 -नरेंद्र कुमार महंता – निर्दल — टार्

9 -विजय कुमार राय – निर्दल — एयरकंडीश

10 -अवधेश कुमार निषाद – बहुजन मुक्ति पार्टी — चारपाई

Related posts