गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव 2018समाचार

गोरखपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव 11 मार्च को

चुनाव आयोग ने बिहार और यूपी के तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए आज चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया। बिहार की अररिया, यूपी की फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीट तथा बिहार के दो विधानसभा सीटों-भभुआ और जहानाबाद पर 11 मार्च को चुनाव होंगें और 14 मार्च को मतगणना होगी।
चुनाव आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक 13 फरवरी को उपचुनाव की अधिसूचना जारी होगी। नामांकन की आचिारी तारीख 20 फरवरी है। नामांकन पत्रों की जांच 21 फरवरी को होगी जबकि नामांकन वापसी की तिथि 23 फरवरी निर्धारित की गई है। 11 मार्च को इन सीटों पर वोट डाले जाएंगे और 14 मार्च को मतणना होगी।
यूपी की गोरखपुर सीट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और फूलपुर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफा देने से रिक्त हुई है। अररिया लोकसभा सीट राजद सांसद तस्लीमुद्दीन के निधन से खली है. यह चुनाव भाजपा के लिए काफी प्रतिष्ठा का है।

गोरखपुर सीट पर योगी आदित्यनाथ 1998 से 2017 में इस्तीफा देने तक लगातार 19 वर्ष तक सांसद रहे हैं। इसके पूर्व उनके गुरू महंत अवेद्यनाथ 1989 से 1998 तक गोरखपुर के सांसद रहे।

 

Related posts